दो महीने तक गंदे कपड़े पहने रही: साचा पार्किंसन

दो महीने तक गंदे कपड़े पहने रही: साचा पार्किंसन

दो महीने तक गंदे कपड़े पहने रही: साचा पार्किंसन लंदन : ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ में अभिनय कर चुकी साचा पार्किंसन ने खुलासा किया है कि ‘द मिल’ में अपने किरदार को निभाने के दौरान वह दो महीने तक गंदे कपड़े पहनी रही।

‘सन ऑनलाइन’ के मुताबिक, अदाकारा ने इसमें एक श्रमिक के तौर पर काम करने वाली अनाथ लड़की की भूमिका निभायी थी और इसी के लिए उन्होंने यह सब किया था।

उन्होंने कहा, पूरे सेट के लिए कभी भी कॉस्ट्यूम की सफाई नहीं की गयी। अंत तक यह काफी गंदा हो गया था। लेकिन, यह किरदार के लिए आवश्यक था। अदाकारा ने कहा कि इस भूमिका के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। साफ सफाई के अलावा और भी कुछ चीजों से दूर रहना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 19:17

comments powered by Disqus