Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 17:42

लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री एंजलीना जोली द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित फिल्म ‘अनब्रोकन’ के लिए एकबार फिर निर्देशक की टोपी पहनने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी एक ओलंपिक एथलीट व सिपाही की सच्ची कहानी पर आधारित है। युद्ध आधारित फिल्म ‘इन द लैंड ऑफ ब्लड एण्ड हनी’ के निर्देशन के बाद जोली ने अपनी दूसरी फिल्म के लिए यूनिवर्सल स्टुडियो के साथ करार किया है।
हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, यह फिल्म ओलंपिक एथलीट व सिपाही लुई जाम्पेरिनी के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित लौरा हिलेनब्रांड की पुस्तक पर बन रही है। इसमें लुई युद्ध के दौरान का विमान दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है और 47 दिनों तक एक नौका पर रहता है। उसे जापानी पकड़ लेते हैं और युद्ध शिविर में उसे सजा सुना दी जाती है।
जोली ने कहा, ‘‘मैंने लौरा हिलेनब्रांड की पुस्तक पढ़ी और लुई जाम्पेरिनी की कहानी से इतना ज्यादा प्रभावित हुई कि उसपर फिल्म बनाने का अवसर खोजने लगी। लुई वास्तव में हीरो हैं जिसमें मानवता, विश्वास और साहस है। इस प्रेरणादायक कहानी को सबके सामने लाने की अवसर मिलने पर मुझे बहुत गर्व है।’’ यूनिवर्सल पिक्चर के अध्यक्ष एडम फोगेल्सन और सह-अध्यक्ष डोना लानग्ली और वाल्डेन मीडिया के सीईओ माइकल बोस्टिक ने इसकी घोषणा की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 17:42