Last Updated: Friday, May 11, 2012, 05:14
लंदन: हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा कैमरून डिआज ने मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली से एक फिल्म छीन ली है। रिडले स्कॉट की आने वाली फिल्म ‘द काउंसलर’ में जोली मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली थी।
डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, 36 वर्षीय जोली ने पहले संकेत दिया था कि वह इस फिल्म में काम करेंगी लेकिन व्यस्तता के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी। इस फिल्म में माइकल फसबेंडर, जैवियर बारडेम और उनके मंगेतर ब्रैड पिट भी दिखाई देंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 11, 2012, 10:44