द.कोरिया के सबसे प्रभावशाली सेलिब्रिटी बने साई

द.कोरिया के सबसे प्रभावशाली सेलिब्रिटी बने साई

द.कोरिया के सबसे प्रभावशाली सेलिब्रिटी बने साईलंदन : ‘गैंगनम स्टाइल’ गाने से दुनिया भर में मशहूर हुए दक्षिण कोरियाई गायक साई को उनके देश में सबसे प्रभावशाली सेलिब्रिटी माना गया है।

साई (35) को फोब्र्स कोरिया पत्रिका ने 2013 के 40 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में पहला स्थान दिया है।

साई ने हाल ही में दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति पार्क ग्विन ह्ये के शपथग्रहण समारोह के दौरान अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया था।

डेली स्टार ऑनलाइन की खबर के अनुसार सूची में पॉप समूह गर्ल्स जेनरेशन को दूसरा स्थान मिला है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 16:41

comments powered by Disqus