‘द गेटवे’ में नजर आएंगी सेलेना गोमेज - Zee News हिंदी

‘द गेटवे’ में नजर आएंगी सेलेना गोमेज

 

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा सेलेना गोमेज अभिनेता एतान हवके के साथ एक्शन फिल्म ‘द गेटवे’ में नजर आने वाली हैं।

 

एसशोबिज की खबरों के मुताबिक, फलोरिडा में इन दिनों ‘स्प्रिंग ब्रेकर्स’ की शूटिंग कर रही 19 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि अपने चौथे एलबम पर काम करने के लिए स्टूडियो जाने से पहले वह कुछ और फिल्मों को पूरा करेंगी ।

 

गोमेज ने बताया कि एतान हवके के साथ वह एक और फिल्म ‘द गेटवे’ में काम कर रही हैं । वास्तव में यह काफी उत्साहित करने वाला है। वह बुलगारिया जाएंगी और तब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी ।

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 13:01

comments powered by Disqus