`द लंचबॉक्स` संवेदनशील लोगों के लिए है : अमिताभ-The lunchbox `for vulnerable people: Amitabh

`द लंचबॉक्स` संवेदनशील लोगों के लिए है : अमिताभ

`द लंचबॉक्स` संवेदनशील लोगों के लिए है : अमिताभमुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल में प्रदर्शित फिल्म `द लंचबॉक्स` की सराहना की है। वह कहते हैं कि यह फिल्म संवेदनशील दर्शकों के लिए है। रितेश बत्रा निर्देशित इस फिल्म में इरफान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

बिग बी ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि मैंने `द लंचबॉक्स` को देखा और यह फिल्म संवेदनशीलता के कद्रदानों के लिए दिखी। करन जौहर द्वारा प्रस्तुत और अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित `द लंचबॉक्स` एक साधारण प्रेम कहानी है। इसमें दो अजनबी लोग लंचबॉक्स के जरिए अपने प्यार का आदान-प्रदान करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 08:25

comments powered by Disqus