धनुष के सामने नौसिखिया हूं : सोनम कपूर-I am a novice in front of Dhanush, says Sonam Kapoor

धनुष के सामने नौसिखिया हूं : सोनम कपूर

धनुष के सामने नौसिखिया हूं : सोनम कपूरनई दिल्ली : आगामी फिल्म ‘रांझना’ में तमिल स्टार धनुष के साथ काम करने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि वह बालीवुड में सात साल के करियर के बावजूद ‘कोलावरी’ के इस गायक के सामने नौसिखिया जैसा महसूस करती हैं। सोनम ने आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बनारस की एक छात्रा की भूमिका निभाई है जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ने दिल्ली जाती है।

सोनम ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं अब भी नौसिखिया हूं और उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में मेरी तुलना में कहीं ज्यादा वर्ष काम किया है। यह बालीवुड में उनकी पदार्पण फिल्म है लेकिन मैं उन्हें नवागंतुक नहीं कहूंगी। मुझे लगता है कि वह सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं और वह निश्चित रूप से मुझसे ज्यादा बेहतर कलाकार हैं। मैं जब उनके साथ काम करती हूं तो नौसिखिया महसूस करती हूं।’’ ‘रांझना’ फिल्म 28 जून 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सोनम ने वर्ष 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ के साथ अपना अभिनय करियर शुरू किया था। फिल्म ने बाक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन सोनम के अभिनय की उपस्थिति दर्ज हुई।

सोनम ने कहा कि अब उनका लक्ष्य रोमांचक फिल्मों में काम करना होगा ताकि उनके भीतर मौजूद अभिनेत्री संतुष्ट हो सके। सोनम इन दिनो ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘खूबसूरत’ की रीमेक और नूपुर अस्थाना की एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 12:07

comments powered by Disqus