Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 17:23

मुंबई: फिल्मकार करन जौहर को एसएमएस के जरिए जबरन वसूली की धमकी मिली थी। वैसे उन्होंने कहा है कि अब सब कुछ नियंत्रण में है। घटना के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में करन ने कहा कि अब सब कुछ नियंत्रण में है। क्या मैं असुरक्षित दिख रहा हूं?
करन अपने निर्माण में बनी अगली फिल्म `गोरी तेरे प्यार में` के ट्रेलर लांच में मौजूद थे। फिल्म में इमरान खान व करीना कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। एसएमएस के जरिए मिली कथित धमकी के बाद करन ने एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा दी गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 17:23