धूम-3 में जलवा बिखेरेंगी कैटरीना - Zee News हिंदी

धूम-3 में जलवा बिखेरेंगी कैटरीना

मुंबई: धूम- 3 के लिए अदाकारा की खोज पूरी हो गई है और अब इस फिल्म में कैटरीना कैफ जलवा बिखेरेंगी. एक्शन और रोमांच से भरपूर 'धूम' सीरीज की तीसरी फिल्म में कैटरीना कैफ जलवा बिखेरती नजर आएंगी. इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं.

यशराज फिल्म्स को अपनी इस फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश थी. 'धूम' में ईशा देओल ने जबकि 'धूम 2' में ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

विक्टर व निर्माता आदित्य चोपड़ा दोनों ने कैटरीना का चुनाव किया है. यशराज फिल्म्स द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि जब एक बार हमने तय कर लिया कि हम नई हीरोइन को ढूंढने के बजाए जाना-पहचाना चेहरा लेंगे तो स्पष्ट रूप से कैटरीना हमारी पहली पसंद थीं.

कैटरीना के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है. उनकी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की शानदार कामयाबी के बाद साल की शुरुआत में प्रदर्शित वाईआरएफ बैनर की 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' भी सफल रही.

उन्होंने कहा कि वह ऐसा अभिनेत्री हैं जो फिल्म में जबरदस्त उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाएंगी. आमिर और कैटरीना पहली बार साथ में काम कर रहे हैं, इससे भी फिल्म का महत्व बढ़ जाता है.

आमिर खान के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी होंगे. अभिषेक और उदय अपने 'धूम 2' वाले किरदार ही निभाएंगे.

First Published: Friday, September 23, 2011, 14:57

comments powered by Disqus