नए रीयलिटी शो में जज बनेंगी कैंपबेल

नए रीयलिटी शो में जज बनेंगी कैंपबेल

नए रीयलिटी शो में जज बनेंगी कैंपबेललंदन : खबर है कि सुपर मॉडल नाओमी कैंपबेल ब्रिटेन के नये रीयलिटी टीवी कार्यक्रम ‘द फेस’ के जजों के पैनल में शामिल होने वाली हैं।

सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 42 वर्षीय कैटवॉक क्वीन इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक की भूमिका भी अदा करेंगी ।

इससे पहले कैंपबेल शो के अमेरिकी संस्करण में तीन जजों के साथ नजर आ चुकी हैं। वह इस कार्यक्रम की निर्माता भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 09:57

comments powered by Disqus