Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 10:54
लंदन : गायक पीटर आंद्रे एक बार फिर किसी के साथ प्यार के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। कांटेक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, 2009 में अपनी पत्नी केटी प्राइस से अलग हुए आंद्रे को एक बार फिर कोई साथी मिलने का पूरा यकीन है।
आंद्रे ने कहा, लोग मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैंने नए साल में क्या करने के बारे में सोचा है। सच कहूं तो मैं चाहता हूं कि 2012 मेरे लिए एक नया अटूट रिश्ता लेकर आए। मुझे लगता है कि मुझे गर्मियों तक कोई ना कोई खास मिल ही जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 16:24