नए साल में बॉलीवुड ने दी बधाई - Zee News हिंदी

नए साल में बॉलीवुड ने दी बधाई



मुंबई: बॉलीवुड में नव वर्ष के पहले दिन मित्रों एवं रिश्तेदारों को बधाई देने का तांता लगा रहा है। लोगों ने इसके लिए सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर का सहारा लिया। अमिताभ बच्चन ने लिखा- नव वर्ष मंगलमय हो। अच्छा स्वास्थ्य, सम्पन्नता, खुशहाली और इच्छाएं पूरी हो। 2012 हम अपने घरों में तुम्हारा स्वागत प्रेम और आशा के साथ कर रहे हैं।

 

मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी नव वर्ष पर सभी को खुशहाली एवं समृद्धि की बधाई दी। बमन ईरानी ने नए साल के पहले दिन बधाई देते हुए पोस्ट में लिखा- नववर्ष की गौरवमय बेला पर उठो! परिवार के साथ नाश्ता करो और अपने नये-पुराने दोस्तों को फोन करो।

 

अनुपम खेर ने भी लोगों को नये साल पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पाश्र्व गायिक श्रेया घोषाल ने ट्विटर से जुड़े सभी लोगों को नए साल पर बधाई दी। इसके अलावा सोनम कपूर, सोनू सूद, कबीर बेदी, अरबाज खान, विक्रम भट्ट, नेहा धूपिया और नील नितिन मुकेश ने भी ट्विटर पर अपने बधाई संदेश भेजे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 15:47

comments powered by Disqus