Last Updated: Monday, August 20, 2012, 10:16

लंदन : अभिनेत्री नताली पोर्टमैन अभी दूसरा बच्चा पैदा करने की जल्दबाजी में नहीं हैं। उन्होंने पिछले साल अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। अपने पति बेंजामिन मिलिपेद के साथ अपने बेटे का पालन पोषण कर रही 31 वर्षीय पोर्टमैन ने अपने एक दोस्त से कहा कि वह केवल एक बच्चे से खुश है।
उसके मित्र ने बताया कि वह अभी भी इस बात की शिकायत करती है कि गर्भावस्था के दौरान उसे कितनी तकलीफें हुईं। गर्भावस्था के लंबे समय और प्रसव के बाद उसे अपना नियमित भोजन शुरू करने के लिए बहुत इंतजार करना पड़ा। उसे रोजाना शाम को दो गिलास वाइन लेनी होती है।
पोर्टमैन ने हाल ही में बेंजामिन के साथ शादी रचाई है। उससे वह अपनी आस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ‘‘ब्लैक स्वान’’ के सेट पर मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 10:16