Last Updated: Friday, May 11, 2012, 09:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: फिल्म डेंजरस इश्क से करिश्मा कपूर लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही है। यह फिल्म एक थ्रीडी फिल्म है और जाहिर सी बात है कि फिल्म का रोमांच थ्रीडी होने की वजह से कई जगहों पर दिखता भी है। विक्रम भट्ट की यह फिल्म थ्रीडी होने की वजहों से कई जगहों पर रोमांचित तो करती है लेकिन फिल्म में नयापन का बिल्कुल अभाव है। हां थ्रीडी फिल्म का अनुभव लेना है तो इस फिल्म को देखा जा सकता है।
विक्रम भट्ट ने एक बेहद उलझी हुई कहानी को बिना किसी लाग-लपेट के पेश किया है। जिसमें वह कुछ हद तक सफल हुए हैं। वैसे पिछले जन्मों के कड़ी को बिना ऊहापोह के पेश करना आसान नहीं है।
फिल्म की कहानी नई नहीं लगती है, इसके बावजूद निर्देशन और अदाकारी की बदौलत फिल्म कुछ दम दिखाने वाली दिखती है। विक्रम भट्ट फिल्म में सस्पेंस और रोमांच को ठीक तरह से परोसने में सफल कहे जा सकते हैं।
इस फिल्म में करिश्मा ने शानदार अभिनय किया है। ऐसा नहीं लगता कि वह बॉलीवुड में दोबारा वापसी कर रही हैं। रजनीश दुग्गल भी जमे है और फिल्म में उन्होंने मेहनत की है। जिमी शेरगिल ने दमदार अभिनय किया है। इसके अलावा आर्या बब्बर, समीर कोचर, ग्रेसी सिंह, दिव्या दत्ता अपने रोल के साथ ठीक-ठाक ही रहे हैं।
'डेंजरस इश्क' की कहानी सुपर मॉडल संजना (करिश्मा कपूर) और रोहन (रजनीश दुग्गल) की लव स्टोरी है। रोहन एक बड़े बिजनेसमैन का बेटा है। सुपर मॉडल संजना की मुलाकात रोहन से होती और धीरे-धीरे मुलाकातें प्यार में तब्दील हो जाती है। दोनों शादी करने का फैसला लेते हैं। लेकिन, कहानी में मोड़ उस समय आता है जब शादी से ठीक पहले रोहन का अपहरण कर लिया जाता है। संजना रोहन को बचाने के लिए परेशान हो जाती है। इस बीच संजना पिछले जन्म की यादों से जुड़ जाती है। इस दौरान उसे मालूम पड़ता है कि रोहन के किडनैप का उसके पुर्नजन्म से कुछ वास्ता है।
First Published: Friday, May 11, 2012, 15:14