Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 19:46

इंदौर: बॉलीवुड के इस दौर में अभिनेत्रियों की कामयाबी के पीछे खान फैक्टर का अहम रोल होने की सोच की फिल्म अदाकारा उदिता गोस्वामी ने खूब खिल्ली उड़ायी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह अपने नये कुत्ते के नाम के आगे खान उपनाम जोड़ देंगी, ताकि उनका नाम भी किसी खान से जुड़ सके।
अपनी अगली फिल्म ‘मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है’ के प्रचार के लिये यहां आयीं उदिता ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अपने कुत्तों का नाम उपनाम के साथ रखती हूं। मसलन मैं एक नया कुत्ता लेकर आयी हूं, जिसका नाम मैंने मिमी गोस्वामी रखा है। अब मैं नया कुत्ता लेकर आउंगी, तो उसका उपनाम खान रख दूंगी। इससे मेरा नाम भी किसी खान के साथ जुड़ जायेगा।’ उन्होंने यह बेबाक जवाब उस सवाल पर दिया, जिसमें कहा गया था कि आज बॉलीवुड में जो अभिनेत्रियां कामयाबी की बुलंदियों पर हैं, उनके नाम के साथ ‘खान तिकड़ी’ (शाहरुख, सलमान और सैफ) के किसी न किसी सितारे का नाम जुड़ा है।
2003 में पाप से हिन्दी फिल्म जगत में कदम रखने वाली अभिनेत्री ने बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी के सवाल पर कहा, ‘यह कहना गलत है कि इमरान की इस खास छवि के कारण अभिनेत्रियां उनके साथ काम करने से डरती हैं। अब सब कुछ बदल गया है। आजकल विद्या बालन भी इमरान के साथ काम कर रही हैं।’ उन्होंने बिंदास लहजे में कहा, ‘इन दिनों अभिनेत्रियां फिल्मों में इमरान से ज्यादा चुम्बन दृश्य दे रही हैं।’
उदिता ने बताया कि आगामी फिल्म ‘मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है’ में उन्होंने पहली बार हंसी-मजाक वाली भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा, ‘अब मुझे थ्रिलर फिल्मों के मुकाबले कॉमेडी फिल्मों में काम करना ज्यादा पसंद है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 19:46