नये वीडियो में न्यूड दिखेंगी जेसी

नये वीडियो में न्यूड दिखेंगी जेसी

नये वीडियो में न्यूड दिखेंगी जेसी लंदन : हॉलीवुड की दिलकश पॉप गायिका जेसी जे अपनी नयी वीडियो के गीत ‘सिल्वर लाइनिंग’ में निर्वस्त्र दिखेंगी।

सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, यह गीत पुरस्कार विजेता गीतकार डाएन वारेन ने लिखा है। इस वीडियो में ब्रेडले कूपर, जेनिफर लॉरेंस और राबर्ट डी निरो भी दिखाई देंगे।

24 वर्षीय गायिका इस वीडियो में एक कुर्सी पर निर्वस्त्र अवस्था में बैठ कर गीत गाती हुए दिखाई देंगी। जारी किये गये वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि जेसी के साथ कूपर और लॉरेंस जैसे कलाकार भी साथ हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 12:06

comments powered by Disqus