नवंबर 2012 में रिलीज होगी ‘रेस 2’ - Zee News हिंदी

नवंबर 2012 में रिलीज होगी ‘रेस 2’

मुंबई : वर्ष 2008 की हिट फिल्म ‘रेस’ की सीक्वल ‘रेस 2’ अगले साल 30 नवंबर को रिलीज होगी। सैफ अली खान अभिनीत ‘रेस 2’ का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया है और इसके निर्माता रमेश तौरानी हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हुई।

 

तौरानी ने कहा ‘रेस 2 अगले साल 30 नवंबर को रिलीज होगी। हमें लगता है कि फिल्म की रिलीज के लिए यह सही तारीख है।’ अब्बास मस्तान ने कहा, ‘इसकी कुछ शूटिंग मुंबई में हो चुकी है और कुछ तुर्की तथा साइप्रस में होगी। फिल्म का हर किरदार दिलचस्प है और पटकथा उतार-चढ़ावों से भरी है।’ इस फिल्म में सैफ के अलावा, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और अमीषा पटेल भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 15:59

comments powered by Disqus