नवनीत कौर ने पहना मिस इंडिया 2013 का ताज-Navneet Kaur Dhillon crowned 50th Femina Miss India 2013

नवनीत कौर ने जीता मिस इंडिया 2013 का खिताब

नवनीत कौर ने जीता मिस इंडिया 2013 का खिताबनई दिल्ली: फेमिना मिस इंडिया 2013 का ताज इस साल नवनीत कौर ढिल्लों के नाम रहा। रविवार की रात सितारों से भरे समारोह में मिस इंडिया सौंदर्य प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में नवनीत को 50वीं मिस इंडिया चुना गया। सोभिता धूलिपाला सौंदर्य प्रतिस्पर्धा की पहली उपविजेता चुनी गईं जबकि जोया अफरोज तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में देश भर की 23 सुंदरियों में से इन तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया।

समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं। प्रतिस्पर्धा के निर्णायक मंडल में फिल्मकार करन जौहर, नृत्य निर्देशक श्रामक डावर, क्रिकेटर युवराज सिंह, फैशन डिजायनर ऋतु कुमार, अभिनेता जॉन अब्राहम, अभिनेत्री असिन थोट्टमकल और चित्रांगदा सिंह शामिल थे।

समारोह की शुरुआत बॉलीवुड सितारों की प्रस्तुति से शुरू हुई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और गायक सोनू निगम ने कार्यक्रम पेश किए।

इस साल मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा ने अपनी 50वीं वर्षगांठ पूरी की है। मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा की प्रतिभागियों के चुनाव के लिए पुणे, गोवा इंदौर, कोलकाता, बेंगलुरू, चंडीगढ़ और दिल्ली में ऑडिशन रखे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 08:22

comments powered by Disqus