नहीं छोड़ूंगी पॉर्न फिल्में: लियोन - Zee News हिंदी

नहीं छोड़ूंगी पॉर्न फिल्में: लियोन

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन यूं तो पॉर्न स्टार है लेकिन उन्हें सुर्खियों में रहने की अदा बखूबी आती है। सनी लियोन के बारे में कहा जाता है कि वह अपने पेशे को लेकर बेहद ईमानदार है और इस मसले पर काफी बेबाक राय रखती है। हाल ही में एक अखबार के साथ बातचीत में कनाडाई पॉर्न स्टार ने यह माना है कि बॉलीवुड में उनकी एंट्री सिर्फ और सिर्फ पॉर्न फिल्मों की वजह से ही हुई है।

 

सनी लियोन ने अखबार के साथ बातचीत में कहा कि पॉर्न फिल्मों में काम करना उनका पहला पेशा है जिसे वह नहीं छोड़ सकती। उनका कहना है कि यह ज्यादा बेहतर है कि मैं पॉर्न फिल्में और बॉलीवुड में काम साथ-साथ ही करूं।

 

लियोन ने कहा कि अगर मैं बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करूंगी तो जाहिर सी बात है कि मैं एडल्ट फिल्मों में ही काम करूंगी। सनी के मुताबिक यूं तो मैं साल में सिर्फ एक ही एडल्ट फिल्म करती हूं लेकिन यह बात भी सच है कि इस पॉर्न फिल्म उद्योग में सबसे रूढिवादी लड़की हूं। हालांकि सनी ने यह भी साफ किया कि उनका फिलहाल किसी भी एडल्ट फिल्मों में काम करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।

 

सनी का कहना है कि मैं नहीं जानती कि आगे क्या होगा लेकिन मुझे ऐसा कोई भी कारण नजर नहीं आता कि मैं एडल्ट फिल्मों को बाय बाय कहूं। सनी लियोन इस वक्त पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 की शूटिंग में बिजी है और इस फिल्म के पूरा हो जाने के बाद वह रागिनी एमएमएस-2 में काम करेंगीं।

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 14:29

comments powered by Disqus