Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 03:50
ज़ी न्यूज ब्यूरो काठमांडू: सोमवार को नेपाल में हुए विमान हादसे ने हम सबसे एक बेहतरीन बाल अदाकारा को भी छिन लिया। 14 वर्षीय यह चाइल्ड आर्टिस्ट तरुणी सचदेव अग्नि एयरलाइंस के उसी विमान में सवार थी जिसमें 13 भारतीय समेत 15 लोगों की मौत हुई थी।
बाल अदाकारा तरुणी सचदेव उस वक्त काफी मशहूर हुई थी जब उसने फिल्म पा में काम करने के बाद काफी वाहवाही बटोरी थी। पा फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिका में थे। तरुणी सचदेव की मां जो इस विमान में सफर कर रही थी उनकी भी इस हादसे में मौत हो गई।
तरुणी 50 से ज्यादा विज्ञपानों में काम कर चुकी थी। तरुणी कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुकी है। तरुणी का यह नेपाल दौरा एक मंदिर दर्शन को लेकर था जहां वह अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए गई थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और तरूणी काल का ग्रास बन गई।
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 14:23