Last Updated: Wednesday, September 14, 2011, 07:44
मुंबई. अपने समय के प्रख्यात फैशन फोटोग्राफर रहे गौतम राजाध्यक्ष का मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 61 साल के थे.
राजाध्यक्ष ने भारतीय फिल्मों के लगभग सभी बड़े सितारों की तस्वीरों पर काम किया. वो लेखिका शोभा डे के नजदीकी रिश्तेदार भी थे. राजाध्यक्ष ओपेरा रिकॉर्डिग्स इकट्ठी करने के शौकीन थे. उन्होंने इस विषय पर कई कार्यक्रमों में भाग लिया था. पश्चिमी व भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़ी परियोजनाओं में भी उनकी खास रुची थी.
शोभा डे ने राजाध्यक्ष के निधन के बाद ट्विटर पर लिखा- मेरे प्रिय गौतम राजाध्यक्ष अब नहीं हैं. मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है और मैं बहुत दुखी हूं. उन्हें श्रद्धांजलि देती हूं. आपके प्यार और यादगार तस्वीरों के लिए आपका शुक्रिया.
वहीं प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या ने कहा कि इस खबर से बहुत दुख हुआ. वह एक स्नेही और खास शख्सियत थे. उनके परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना है. भगवान गौरम की आत्मा को शांति दे. वह हमें बहुत याद आएंगे! एक साक्षात्कार में गौतम राजाध्यक्ष ने कहा था कि नूतन, हेमा मालिनी, लता मंगेशकर से लेकर माधुरी दीक्षित, लिजा रे और ऐश्वर्या उनकी प्रिय अभिनेत्री रहीं हैं.
First Published: Wednesday, September 14, 2011, 13:14