Last Updated: Friday, March 29, 2013, 16:44

लंदन : एक सर्वेक्षण में ‘नाइन 1-2 वीक्स’ नाम की फिल्म को हॉलीवुड की सबसे कामुक फिल्म का खिताब दिया गया है। फिल्म में किम बैसिंगर और मिकी रोर्के ने मुख्य भूमिकायें निभायी हैं।
‘सन ऑनलाइन’ के अनुसार इस सर्वेक्षण में 35 हजार से अधिक लोग शामिल हुये। इस सर्वेक्षण में ‘मॉन्सटर बॉल’ और ‘अनफेथफुल’ सबसे कामुक फिल्मों की सूची में दूसरे नंबर पर रहीं। ‘टाइटेनिक’ फिल्म को तीसरे पायदान पर रखा गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 16:42