Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 15:31

जोधपुर : ब्रिटिश सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल अपने प्रेमी व्लादिमीर डोरोनिन की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए जोधपुर आई हैं और इस अवसर पर आयोजित दावत में वह फैशन डिजायनर मानव गंगवानी के बनाए खूबसूरत लहंगे में नजर आईं।
गंगवानी ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरा सपना पूरा हुआ। किसी ने भी मेरी पोशाक को इतना खूबसूरत नहीं बनाया। नाओमी और व्लादिमीर को मेरा ढेर सारा प्यार।
42 वर्षीया नाओमी लहंगे में काफी आकर्षक लग रही थीं। इस पोशाक के साथ उन्होंने मांग टीका और ब्रेसलेट भी पहन रखा था। नाओमी रविवार को जोधपुर पहुंची थीं और उनके बाद इस आयोजन में शामिल होने के लिए सोमवार को कई हस्तियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 15:30