नाचने-गाने से परेशान होते हैं बिग बी - Zee News हिंदी

नाचने-गाने से परेशान होते हैं बिग बी



मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को अभी भी फिल्मों के गीतों पर अभिनय करने और नृत्य करने में परेशानी होती है। 69 वर्षीय मशहूर अभिनेता ने कहा कि जब सिनेमा जगत के बेहतरीन पेशेवर हमारे इर्द-गिर्द मौजूद रहते हैं तब गाने या नाचने में मैं खुद को ‘अयोग्य पाता हूं।

 

उन्होंने ट्वीट पर कहा है कि नाचना और गाना नहीं आना हमेशा से मेरी कमजोरी रही है। कुछ बेहतरीन पेशेवरों के साथ गाने पर अभिनय करने में मैं खुद को काफी अयोग्य समझता हूं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 20:39

comments powered by Disqus