Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 15:07
लॉस एंजिलिस : रैंप गायिका निकी मिनाज का कहना है कि खिलौने बनाने वाली एक कंपनी द्वारा उनकी तरह दिखने वाली बार्बी डॉल बनाए जाने से वह बहुत उत्साहित हैं।
टीएमजेड ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार 28 वर्षीय निकी ने कहा कि यह उनके कॅरियर का एक बहुत बड़ा पल है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह एक बहुत ही बड़ा पल है क्योंकि यह बताता है कि आप शून्य से आ सकते हैं और फिर भी मुख्य दुनिया की ताकत, एक उद्योगपति महिला और संभवत: एक दिन एक बडी हस्ती बन सकते हैं।’’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 20:37