Last Updated: Monday, May 27, 2013, 20:23

मुंबई : पर्दे पर हमेशा सकारात्मक भूमिकाओं में नजर आयीं टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी का कहना है कि उन्हें नकारात्मक भूमिकाएं निभाने से कोई गुरेज नहीं है लेकिन उन्हें ऐसे किरदारों के ऑफर ही नहीं मिलते।
श्वेता ने कहा, ‘मुझे नकारात्मक भूमिकाएं निभाने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन कोई मुझे ऐसे किरदारों की पेशकश ही नहीं करता।’ ‘कसौटी जिंदगी की’ में बहू की भूमिका निभा चुकीं श्वेता का कहना है कि सास-बहू वाले सीरियल हमेशा भारतीय दर्शकों की पसंद बने रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सास-बहू वाले सीरियलों का दौर हमेशा बना रहेगा। दर्शक ऐसे शो देखना पसंद करते हैं।’ श्वेता का कहना है कि अलग-अलग भूमिकाएं मिलने पर वह और भी सीरियलों में काम करना चाहेंगी।
डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भाग ले रही श्वेता का कहना है कि वह ऐसे सीरियल में काम करने को राजी हैं बशर्ते उसमें किरदार ‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा से अलग हो।
श्वेता का कहना है कि मैं इस नए शो को लेकर उत्सुक हूं क्योंकि यह मेरे पहले रियलिटी शो ‘नच बलिए’ से काफी अलग है।
श्वेता का मानना है कि इस शो में गैर-पेशेवर डांसरों के जीतने की संभावना ज्यादा है और वह इस प्रतियोगिता में हास्य कलाकार सुरेश मेनन को अपना प्रतिद्वंद्वी मानती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 20:23