निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा के ऑफिस पर सर्विस टैक्स विभाग की छापेमारी-Tax officials raid Ram Gopal Varma’s office; grill him for over 8 hours

निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा के ऑफिस पर सर्विस टैक्स विभाग की छापेमारी

निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा के ऑफिस पर सर्विस टैक्स विभाग की छापेमारी ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: मुंबई में फिल्म निर्माता और निर्देशक रामगोपाल वर्मा के दफ्तर पर सर्विस टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। मुंबई के ओशिवारा में रामगोपाल वर्मा फिल्म्स फैक्ट्री के दफ्तर में सर्विस टैक्स विभाग की टीम ने करीब 8 घंटे तक छानबीन की और रामगोपाल वर्मा और उनके सीए से पूछताछ भी की। अधिकारियों ने वर्मा के अंधेरी में मिल्लत नगर स्थित कार्यालायों पर सर्वे किया।

बताया जा रहा है कि रामगोपाल वर्मा ने अपनी फर्म को सर्विस टैक्स विभाग में रजिस्टर नहीं कराया है। अब सर्विस टैक्स विभाग उनकी फर्म के आयकर के लेखे जोखे के आधार पर उनसे सर्विस टैक्स वसूलेगा।

दरअसल वर्मा का नाम उन 132 फिल्म शख्सियतों की लिस्ट में नहीं है जिन्हें कर नहीं जमा कराने के नोटिस भेजे गए हैं। छापेमारी के दौरान सर्विस टैक्स अधिकारियों को यह भी पता लगा कि उनके पास वर्मा के प्रोडक्शन हाउसेज का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसलिए यह विभाग वर्मा के उन प्रोजेक्ट्स को खंगाल रहा है जिन पर वर्मा ने निर्घारण वर्ष 2010 के बाद से काम किया है। फिल्म निर्देशकों को सर्विस टैक्स जमा करना जरूरी होता है।

First Published: Thursday, September 12, 2013, 10:24

comments powered by Disqus