Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 08:42
लॉस एंजिलिस : जेम्स बॉन्ड के रूप में ‘लाइव एंड लेट डाइ’ के अभिनेता रोगर मूर द्वारा पहनी गई रोलेक्स घड़ी को जिनेवा में नीलाम किया जाएगा। 84 वर्षीय मूर ने 1973 से 1985 तक फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया है।
टीएमजेड की खबर के मुताबिक, 14 नवंबर को होने वाली नीलामी में इसके 220,000 डॉलर में नीलाम होने की संभावना है। यह घड़ी अब बंद है और काम नहीं करती।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 14:12