नीलाम होगी मुनरो की शादी की अंगूठी - Zee News हिंदी

नीलाम होगी मुनरो की शादी की अंगूठी



लंदन. बीते जमाने की दिलकश हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की शादी की अंगूठी और उनकी एक पेंटिंग की नीलामी होने जा रही है. अपनी मनमोहक अदाओं वाली इस पेंटिंग में मुनरों को निर्वस्त्र दिखाया गया है.

 

यह पेंटिंग 1940 के दशक के आखिरी दौर की है जब मुनरो ने मॉडलिंग के दौरान अर्ल मोरान को पोज दिया था. मुनरो मोरान के काम की बड़ी प्रशंसक थीं. इन सामानों की नीलामी अन्य कीमती सामानों के साथ की जाएगी.

 

दैनिक अखबार डेली एक्सप्रेस की खबरों के मुताबिक, मुनरो को उनके दूसरे पति जोए डि मैगीयो ने विवाह पर हीरे से जड़ी अंगूठी भेंट की थी. इन दोनों का विवाह 1954 में हुआ था. उम्मीद है कि लॉस एंजेलिस में 11 दिसंबर को होने जा रही नीलामी में इस अंगूठी से कम से कम 300,000 अमेरिकी डॉलर की राशि मिलेगी. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 30, 2011, 15:47

comments powered by Disqus