Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 13:52

कोलकाता : बॉलीवुड में अच्छे कहानीकारों का अकाल होने की बात कहते हुए मशहूर अभिनेता धर्मेद्र ने शनिवार को यहां कहा कि हर नेता को ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित 1969 में बनी श्रेष्ठ फिल्म `सत्यकाम` को देखना चाहिए। धर्मेद्र ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म `सत्यकाम` में बेहतरीन अभिनय किया था। उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि आज सच कहना बंद हो गया। `सत्यकाम` में मैंने सत्य कहा है और यह एक बेहतरीन कहानी है। मैं समझता हूं कि हर नेता को इस फिल्म को देखना चाहिए।
हावड़ा में अवनि रीवरसाइड मॉल में पीवीआर सिनेमा की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में धर्मेद्र ने कहा, "अच्छी फिल्में बनती हैं, लेकिन `सत्यकाम` और `बंदिनी` जैसे चरित्र हमारे देश में नहीं है। धर्मेद्र ने कहा, कहानीकार ऐसी कहानियां नहीं लिख रहे और पुराने समय की तरह पर्दे पर चित्रांकन भी नहीं हो रहा। यदि आप अच्छे लेखक मुझे दें जिन्हें आज के लोग पसंद करेंगे तो मैं आपका आभारी रहूंगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 13:52