Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 09:27
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: अगर सबकुछ ठीकठीक रहा और प्लान के मुताबिक हुआ तो शाहरूख खान और सलमान खान नॉटी ऐट फोर्टी में जलवे बिखेरते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि निर्माता-निर्देशक करण जौहर के जन्मदिन के मौके पर यह शानदार धमाल होने जा रहा है जिसमें दोनों खान एक साथ धमाल मचाएंगे। एक अखबार के साथ बातचीत में अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करण जौहर के जन्मदिन के मौके पर होनवाली इस पार्टी के मौके पर शामिल होने के लिए लगभग हर सिने हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है।
बॉलीवुड की इन हस्तियों में ऋतिक रोशन, इमरान हाशमी, कंगना राणाउत, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, अयान मुखर्जी, तरुण मनसुखानी, सकुन बत्रा सहित कई सिने हस्तियों को निमंत्रित किया गया है।
करण जौहर के शाहरूख और सलमान दोनों से करीबी रिश्ते हैं इसलिए यह माना जा रहा है कि उनकी बर्थडे पार्टी में सलमान खाने के आने की पूरी उम्मीद जताई जा रहा है। करण के अच्छे मित्रों में शाहरूख खान भी शुमार होते हैं लिहाजा इस पार्टी में उनके शामिल होने की भी पूरी संभावना है।
करण जौहर के प्रवक्ता ने कहा है कि करण जौहर की बर्थडे पार्टी ताज लैंड एंड में होगी लेकिन मैं मेहमानों के लीस्ट को फिलहाल जाहिर नहीं कर सकता।
सलमान-शाहरूख के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं है यह सब जानते हैं। तो क्या इस बर्थडे पार्टी में करण दोनों को एक करने की कोशिश भी करेंगे! यह बर्थडे पार्टी 25 मई को होगी।
First Published: Thursday, May 10, 2012, 14:59