Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 14:12

मुंबई : निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी ने अपनी आगामी फिल्म `नौटंकी साला` के प्रचार के लिए अपनी सुपरहिट फिल्म `शोले` के एक लोकप्रिय दृश्य का सहारा लिया। यह एक हास्य फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना और कुणाल राय कपूर मुख्य भूमिका में हैं। प्रचार के दौरान आयुष्मान अंधेरी की व्यस्त लिंक रोड पर एक होर्डिग के नीचे खड़े हो गए जबकि कुणाल होर्डिग पर चढ़ गए। कुणाल शोले के वीरू के मशहूर संवाद बोलने लगे जबकि आयुष्मान जय के अंदाज में उन्हें नीचे उतरने के लिए कह रहे थे।
बहरहाल कुणाल नीचे तो उतरे लेकिन केबल तार केसहारे और उसी वक्त फिल्म के पोस्टर का भी अनावरण हुआ। सिप्पी ने कहा कि यह महज प्रचार के लिए किया गया था। इसका विचार अचानक आ गया था और हमें लगा कि इससे अच्छा प्रचार मिलेगा।
इससे पहले फिल्म `देल्ही बेली` में अभिनय कर चुके अभिनेता कुणाल का कहना था कि शुरू में उन्हें डर लग रहा था लेकिन बाद में उन्हें मजा आया। `नौटंकी साला` अप्रैल में प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 14:12