Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 16:54

मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना की दूसरी फिल्म `नौटंकी साला` पर दर्शकों ने अपना फैसला सुना दिया है। खुराना फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।
आयुष्मान खुराना ने रविवार को ट्वीट किया, ढेर सारी प्रशंसाएं और कुछ आलोचनाएं। आपकी प्रतिक्रिया को प्यार। इस रविवार को `नौटंकी` होने दो। `नौटंकी साला!
रोहन सिप्पी निर्देशित `नौटंकी साला` में अभिनेता कुणाल रॉय कपूर, पूजा साल्वी और एवलिन शर्मा ने भी बेहतरीन किरदार निभाया है। बीते शुक्रवार को ये फिल्म प्रदर्शित हुई हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 16:54