न्यूड होने के मुकाबले में जीत किसकी ! - Zee News हिंदी

न्यूड होने के मुकाबले में जीत किसकी !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: बॉलीवुड अब बिंदास हो चला है। यहां कई नई तारिकाएं अपनी हॉट अदायगी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की ख्वाहिश रखती है। इस कैटेगरी में कई नाम तो पहले से है जैसे सनी लियोन और पाउली दाम लेकिन अब इसमें पूनम पांडे भी जुड़ गई है।

 

अगर हम बॉलीवुड की बात करें को तीन ऐसी अभिनेत्रियां है जिनके बीच हॉट सीन करने और बोल्ड दिखाने की होड़ मची हुई है।

 

पूनम पांडे के दावों पर यकीन करें तो उन्होंने एक फिल्म साइन कर ली है। पूनम में अपने ट्वीट में बताया है 30 से ज्यादा फिल्में रिजेक्ट करने के बाद मैंने एक फिल्म साइन की है जो मैं समझती हूं मेरे डेब्यू के लिए बेस्ट है। अटलकों का बाजार गर्म है कि मॉडल पूनम पांडे की पहली फिल्म बेहद बोल्ड होगी और यह उनकी जिंदगी पर ही आधारित होगी।

 

दूसरी तरफ पाउली दाम के बारे में ऐसा लगता है कि वह बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड को तोड़कर ही मानेंगी।  विक्रम भट्ट की खोज बंगाल की हिरोइन पाउली दम ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी से पर्दे पर कहर मचा दिया है। इस फिल्म में पाउली ने बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी है कहां यह भी जा रहा है कि यह फिल्म बॉलीवुड की पहली सेमीपॉर्न फिल्म साबित होगी।

 

सनी लियोन तो कनाडा की नामचीन पॉर्न स्टार है ही। रियलिटी शो बिग बॉस-5 में शिरकत करनेवाली सनी लियोन महेश भट्ट की जिस्म-2 में काम कर रही है। इस फिल्म के प्रोमो तो अभी तक जारी नहीं हुए है लेकिन सनी के अबतक के बयान और ट्वीट किए गए फोटों से ये लगता है कि वह बोल्ड होने के मामले में सबको पछाड़ने का मन बना चुकी है।

 

सनी ने हाल में एक तस्वीर ट्वीट की जो जिस्म-2 फिल्म की शूटिंग की है जिसमें वह टब में नहाती नजर आ रही है। मुकाबला बोल्ड होने और न्यूड होने का है लेकिन सबकुछ फिल्म के हिट होने पर निर्भर करता है। फिल्म हिट तो सब हिट लेकिन फ्लॉप होने पर तो सब बेकार ही है।

First Published: Friday, April 20, 2012, 14:53

comments powered by Disqus