Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 09:42
न्यूयार्क : अभिनेता टॉम क्रूज न्यूयार्क में आशियाना खरीदने की योजना बना रहे हैं। दरअसल पत्नी केटी होम्स से अलगाव के बाद क्रूज अपनी बेटी सुरी के साथ समय बिताने के लिए यहां घर बनाना चाहते हैं।
वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, क्रूज को यहां एक घर की तलाश है। वह नई शुरुआत चाहते हैं। वह अपने ईस्ट विलेज के उस अपार्टमेंट में दोबारा नहीं जाना चाहते जहां वह केटी के साथ रहते थे।
सूत्र ने बताया कि क्रूज ऐसी जगह घर खरीदना चाहते हैं, जहां वह एकांत में शांतिपूर्ण ढंग से रह सकें। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 09:42