न्‍यूयॉर्क एयरपोर्ट पर सबकी होती है तलाशी: मीरा नायर

न्‍यूयॉर्क एयरपोर्ट पर सबकी होती है तलाशी: मीरा नायर

मुंबई : अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्मकार मीरा नायर की हाल ही में न्यूयार्क हवाई अड्डे पर तलाशी ली गई। उनका कहना है कि इस तरह की घटना सिर्फ बॉलीवुड के लोगों के साथ ही नहीं, सब के साथ होती है। फिल्म `द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट` की निर्देशिका मीरा नायर ने बताया कि न्यूयार्क में उनकी चूड़ियों की वजह से सुरक्षा अलार्म बज गया था और इसके बाद उनकी तलाशी ली गई।

मीरा ने बुधवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन के मौके पर कहा कि सिर्फ बॉलीवुड के सितारों की नहीं, सब की तलाशी ली जाती है, निगरानी वहां की संस्कृति है। फिल्म एक पाकिस्तानी युवक की कहानी है, जो अमेरिका में उद्योग के क्षेत्र में नाम कमाना चाहता है और उसके लिए अपने पांव जमाने की कोशिशों में लगा है।

फिल्म के नायक पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अभिनेता रिज अहमद हैं। इसके अलावा हॉलीवुड के कलाकार केट हडसन, लीव श्रेबर और बॉलीवुड कलाकार शबाना आजमी व ओम पुरी ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 15:49

comments powered by Disqus