Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 04:56
बेंगलुरु : सोमवार को सितार के सम्राट पंडित रविशंकर आखिरी बार लाइव कंसर्ट के जरिए अपने चाहने वालों से रूबरू होंगे। इस कंसर्ट को फेयरवल टू बेंगलुरु का नाम दिया गया है।
फेयरवल टू बेंगलुरु के तहत सोमवार को आखिरी बार सितार के सम्राट पंडित रविशंकर लाइव परफोर्मेस देंगे। उनके साथ इस परफोर्मेस में उनकी बेटी अनुश्का शंकर भी होंगी जो उनके सितार के साथ जुगलबंदी करती दिखाई देंगी।
सितार का पर्याय बन चुके 92 वर्षीय पंडित रविशंकर ने शास्त्रीय संगीत के जरिए न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया। अपने संगीत के माध्यम से उन्होंने भारतीय वाद्य यंत्र को एक नई पहचान दी।
उन्होंने लाइव कंसर्ट के माध्यम के जरिए और हिंदी फिल्मों में संगीत देकर भी भारतीय संगीत को बहुआयामी रंग दिए हैं। 1960 में आई फिल्म अनुराधा में उनके संगीत को बेहद पसंद किया गया। इसके अलावा भी अन्य फिल्मों में दिए गए उनके संगीत को बेहद सराहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 10:27