पटौदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर - Zee News हिंदी

पटौदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर



मुंबई. नवाब पटौदी एक ऐसे शख्सियत के रूप में जाने जाते थे जो क्रिकेट जगत से लेकर फिल्मी दुनिया में भी मशहूर थे. जानी मानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी के बाद बॉलीवुड में भी उनकी चर्चा बनी रही. उनके निधन के बाद लगभग सभी बॉलीबुड स्टारों ने शोक जताया है.

 

फिल्म जगत की प्रमुख हस्तियों ने उन्हें, ‘महान कप्तान’, ‘स्टाइल आईकॉन’ और ‘सज्जन’ जैसे नाम के साथ याद किया.

महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, यह दुखद समाचार है. टाइगर

पटौदी नहीं रहे.! आगे अमिताभ ने नवाब पटौदी को क्रिकेट का टाइगर करार देते हुए कहा है कि वह सही मायने में क्रिकेट के पिच के टाइगर थे.

 



फिल्म निर्माता नागेश कुकनूर उन्हें याद करते हुए लिखा  है, 'अभी तुरंत पता चला. एक महान क्रिकेटर होने के साथ वह अपने समय के स्टाइल आईकॉन थे.'

गीतकार प्रसून जोशी ने उनके निधन को एक बड़ी क्षति बताया. उन्होंने दिल्ली में कहा, 'यह बहुत बड़ी क्षति है. मुझे जानकर धक्का लगा. ईश्वर उनके परिवार को हौसला दें.'

 

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा, 'नवाब पटौदी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. एक युग का अंत हो गया.' अभिनेता अरबाज खान ने लिखा, 'पटौदी साहब के निधन पर बहुत दुखी हूं. वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे.'

भारतीय क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान रहे नवाब मंसूर अली खान पटौदी का गुरुवार की शाम निधन हो गया था. फेफड़े के संक्रमण के कारण वे कई दिनों से गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे.

First Published: Friday, September 23, 2011, 14:35

comments powered by Disqus