पतंग उड़ाकर बचपन की याद आई: बिग बी - Zee News हिंदी

पतंग उड़ाकर बचपन की याद आई: बिग बी



मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों गुजरात में पर्यटन के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं। वहां शूटिंग के वक्त पतंग उड़ाने में उन्हें मजा आया और उन्हें बचपन याद आ गया।

 

अमिताभ गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसेडर हैं और इन दिनों ‘खुशबू गुजरात की’ टीवी विज्ञापन के दूसरे चरण की शूटिंग कर रहे हैं। इस ही विज्ञापन में गुजरात का प्रसिद्ध पतंग महोत्सव भी शामिल किया गया है।

 

अपने ट्विटर अकाउंट पर बच्चन ने लिखा कि उन्होंने 60 साल बाद पतंग उड़ाने का लुत्फ लिया है जिससे उन्हें अपने स्कूली दिनों की याद आ गई है। उन्होंने अपने अकाउंट पर शूटिंग की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 30, 2012, 14:39

comments powered by Disqus