कन्नड़ फिल्मों का अभिनेता पत्नी को सताने के जुर्म में गिरफ्तार

पत्नी को सताने के जुर्म में कन्नड़ अभिनेता गिरफ्तार

बैंगलुरु: कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता अर्जुन को अपनी पत्नी को पिछले कई माह से कथित रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया। अर्जुन का विवाह 11 वर्ष पूर्व लताश्री से हुआ था और दो बेटियों के पिता 34 वर्षीय अभिनेता को उसकी पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।

अजरुन पर आरोप है कि वह अपनी पत्नी को पिछले कई माह से शराब के नशे में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है।

लताश्री ने दावा किया है कि वह पिछले तीन माह से अपने माता पिता के साथ रह रही है क्योंकि वह अपने पति के जुल्म और नहीं सह सकती।

कल रात अजरुन कथित रूप से शराब पीकर अपने ससुराल पहुंचा और सुरक्षाकर्मी से झगड़ा किया। उसने उसके साथ और लताश्री के साथ गाली गलौच किया। अभिनेता को एक स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 22:27

comments powered by Disqus