Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 14:10

लॉस एंजिलिस : सुपरमॉडल और एक बच्चे की मां मिरांडा केर ने हार्पर बाजार पत्रिका के आगामी अंक के लिए नग्न फोटो खिंचवाया है।
पीपुल पत्रिका ने खबर दी है कि 29 वर्षीय मॉडल ने नए अंक के लिए केवल बड़ी जूतियां पहन रखी हैं ।
उन्होंने कहा, मेरे लिए यह सब चीजों को सामान्य रखने और जो पहनी हूं उसे आरामदायक महसूस करने का मामला है। मैं उत्कृष्ट, अच्छी तरह से सिले हुए वस्त्रों में खर्च करना पसंद करती हूं।
केर फैशन आइकॉन आड्रे हेपबर्न को फैशन में अपना आदर्श बताती हैं ।
उन्होंने कहा, मैंने हमेशा आड्रे हेपबर्न स्टाइल की प्रशंसा की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 14:10