Last Updated: Friday, November 30, 2012, 09:53
लाहौर : बॉलीवुड लीजेंड नसीरूद्दीन शाह और उनका परिवार आज लाहौर पहुंचा जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। शायर फैज अहमद फैज को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक विशेष समारोह में हिस्सा लेने के लिए वे यहां आए हैं।
अदाकार के प्रशंसकों ने कल रात पंजाब की राजधानी में उनके स्वागत में गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं। शाह यहां सात दिनों पर यात्रा पर आए हैं और उनके प्रशंसक इस्मत चुगताई की लघु कथाओं पर बने नाटकों में उनका प्रदर्शन देख पाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 09:53