Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 09:30
लंदन : `स्पाइस गर्ल` बैंड की गायिका विक्टोरिया बेकहम का कहना है कि उनका परिवार उनकी प्राथमिकता है और वह बच्चों के अनुसार ही अपने कार्यक्रम तय करती हैं। विक्टोरिया और उनके पति फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम के चार बच्चे ब्रुकलिन,रोमियो, क्रूज और हार्पर हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक विक्टोरिया ने कहा कि पति और चार बच्चों के साथ समय बिताना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत करती हूं लेकिन पति और बच्चे मेरी प्राथमिकता है। मैं दूसरी कामकाजी मांओं से कुछ अलग नहीं कर रही। मेरे चार बच्चे हैं लेकिन मैं अपनी जिंदगी में सफल हूं। विक्टोरिया मानती हैं कि बच्चों की परवरिश मुश्किल है लेकिन वह अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश कर रही हैं।
विक्टोरिया ने कहा कि मां बनना बहुत मुश्किल है। यहां कोई नियम नहीं होता, मैं बस वही कर रहीं हूं जो मैं डेविड और उनके लिए कर सकती हूं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 09:30