Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 06:26
लंदन : रूडयार्ड किपलिंग की मशहूर कृति ‘द जंगल बुक’ एक बार फिर से हॉलीवुड के रंग में रंगने वाली है। खबर है कि स्टीव क्लोव्स द्वारा इसके किरदार बलू, मोगली और शेर खान अब फिर से जीवित होने वाले हैं।
डेली मेल के अनुसार क्लोव्स इन दिनों वार्नर ब्रदर्स के साथ रूडयार्ड किपलिंग की इस प्रसिद्ध कहानी को पर्दे पर लाने के लिये बात कर रहे हैं।
डिजनी द्वारा पहले ही 90 के दशक में जंगल बुक पर दो फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं। हालांकि दोनों फिल्मों को बॉक्स आफिस पर सफलता नहीं मिली थी।
क्लोव्स ने स्पाइडर मैन पर भी एक आगामी फिल्म की पटकथा लिखी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 11:58