Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 15:32

नई दिल्ली : छोटे पर्दे की दुनिया से बाहर निकल कर बड़े पर्दे की दुनिया में कदम रखने जा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी पहली ही फिल्म में मुख्य भूमिका मिलने से काफी खुश हैं। वह अभिषेक कपूर की फिल्म ‘काई पो छे’ में काम कर रहे हैं।
यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास ‘3 मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ’ पर आधारित है जिसमें उन्होंने क्रिकेट के जुनूनी ईशान की भूमिका अदा की है। राजपूत ने बताया कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका मिलने से मैं खुश हूं। जब मैंने सुना कि अभिषेक फिल्म के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में हैं तब मैंने अपनी भूमिका के लिए ऑडिशन दिया।
उन्होंने कहा, ‘मैंने ईशान की भूमिका अदा की है जो एक क्रिकेट खिलाड़ी है। वह स्वभाव से आक्रामक है और क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी के चलते वह कोई भी चुनौती लेने को तैयार रहता है। मैं बचपन में क्रिकेट खेलता था लेकिन अपनी भूमिका के लिए मैंने क्रिकेट के दो कोचों के पास चार महीने तक प्रशिक्षण लिया।’ 26 वर्षीय अभिनेता को टेलीविजन पर प्रसारित
होने वाले ‘पवित्र रिश्ते’ सीरियल से प्रसिद्धि मिली। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 15:32