पहले हफ्ते में `रांझणा` ने कमाए 31.5 करोड़ रुपये-In the first week `Ranjna "has grossed Rs 31.5 crore

पहले हफ्ते में `रांझणा` ने कमाए 31.5 करोड़ रुपये

पहले हफ्ते में `रांझणा` ने कमाए 31.5 करोड़ रुपयेनई दिल्ली: इसी शुक्रवार को रिलीज हुई प्रेम कहानी वाली फिल्म `रांझणा` ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तर पर पहले सप्ताहांत पर 31.5 करोड़ रुपयों की कमाई की। आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माण पर 35 करोड़ का लागत आने की बात कही गई है। शुक्रवार को इस फिल्म को देश में 1,400 सिनेमाघरों में तथा देश से बाहर 220 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

पहले सप्ताहांत में फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 26.5 करोड़ रुपयों की तथा भारत से बाहर पांच करोड़ रुपयों की कमाई की। फिल्म में आकर्षण के प्रमुख बिंदु इसमें बनारस की पृष्ठभूमि, ए. आर. रहमान द्वारा दिया गया कर्णप्रिय संगीत, धनुष द्वारा निभाया गया पूजा-पाठ प्रेमी का जीवंत किरदार तथा जमीन से जुड़ी वास्तविक सी लगतीं सोनम कपूर हैं। फिल्म में सोनम के अभिनय की भी खूब तारीफ की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 19:01

comments powered by Disqus