Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 13:38

इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर में प्रसिद्ध पश्तो गायिका ग़ज़ाला जावेद और उनके पिता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी।
गजाला के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि ग़ज़ाला और उनके पिता मोहम्मद जावेद पर सोमवार रात अंधाधुंध गोलीबारी की गयी। ग़ज़ाला उस समय दबगारी बाजार में ब्यूटी पार्लर से बाहर आ रही थीं।
इस घटना में उनकी छोटी बहन फरहत बीबी बच निकलीं। हमलवार मोटरसाइकिल पर सवार थे जो गोलीबारी कर भाग निकलने में कामयाब हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वे इस हमले की जानकारियों को सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना को अंजाम देने में किसका हाथ है। उन्होंने बताया कि ग़ज़ाला के रिश्तेदारों ने पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए नहीं कहा है।
पिछले सालों में खबर पख्तुनख्वां में कई गायकों और संगीतज्ञों को तालिबान द्वारा खत्म किया जा चुका है। तालिबान संगीत को ‘गैर इस्लमी’ घोषित कर चुका है। आतंकवादियों से मिली धमकियों के बाद कई संगीतज्ञ इस हिस्से को छोड़ कर चले गए हैं।
पुलिस इस संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है कि ग़ज़ाला की हत्या के तार उनके पति के साथ खराब रिश्तों से भी जुड़े हो सकते हैं। ग़ज़ाला ने पेशावर के जावेद खान के साथ करीब दो साल पहले निकाह किया था। इसके बाद दोनों के बीच तनाव हो गया था और ग़ज़ाला अपने शौहर को छोड़ पिता के साथ रहने लगी थीं।
मीडिया के कुछ हल्कों में खबर है कि जावेद ने ग़ज़ाला से तलाक के लिए आवेदन भी किया था।
सरकारी चैनल पीटीवी पर प्रस्तुति देने के बाद प्रसिद्ध हुई ग़ज़ाला के एल्बम खबर पख्तुनख्वां इलाके और मध्यपूर्व में पश्तो बोलने वाले लोगों में बहुत प्रचलित थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 13:38