Shah Rukh Khan, Yash Chopra, Jab Tak Hai Jaan, Jab Tak Hai Jaan release, Jab Tak Hai Jaan Pakistan

पाकिस्तान में भी रिलीज होगी `जब तक है जान`

पाकिस्तान में भी रिलीज होगी `जब तक है जान`ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान भारत सहित विदेशों में भी तहलका मचा रही है। यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज हुई और तेजी से शानदार बिजनेस की तरफ बढ़ रही है। माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला है और अब यह पाकिस्तान में भी रिलीज होगी।

पाकिस्तान में भी शाहरुख और कैटरीना के दीवाने की कमी नहीं है जो इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 16 नवंबर को पाकिस्तान में रिलीज होगी। यह फिल्म वहां आईएमजीसी ग्लोबल वितरित कर रहा है। आईएमजीसी ग्लोबल के चेयरमैन अमजद रशीद यश चोपड़ा के मित्र थे जो पाकिसतान में इस फिल्म को रिलीज करेंगे। यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए 15 नवंबर को पाकिस्तान के कराची शहर में विशेष व्यवस्था की गई है।

First Published: Friday, November 16, 2012, 09:38

comments powered by Disqus