पाक में सलमान की तस्‍वीर जुटाएगी 20,000 डॉलर!

पाक में सलमान की तस्‍वीर जुटाएगी 20,000 डॉलर!

पाक में सलमान की तस्‍वीर जुटाएगी 20,000 डॉलर!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की कुछ माह पहले आई फिल्‍म एक था टाइगर तो पाकिस्‍तान में बैन हो गई थी, लेकिन इस देश के लोगों के जेहन में सलमान अब भी बने हुए हैं और पाकिस्‍तानी लोगों का प्‍यार इस अभिनेता के प्रति बढ़ता ही जा रहा है।

कुछ ऐसी चर्चा है कि इस भारतीय सुपरस्‍टार की एक तस्‍वीर पाक में अब धूम मचाने के लिए तैयार है। एक आम पाकिस्‍तानी नागरिक ने हजारों डिजिटल तस्‍वीर को एकत्रित कर सलमान की पोट्रेट (तस्‍वीर) बनाई है। राशिद राणा नाम के व्‍यक्ति ने इस तस्‍वीर की अवधारणा तैयार कर इसे मूर्तरूप दिया। अब सलमान की इस पोट्रेट से यह उम्‍मीद की जा रही है कि करीब 20000 हजार अमेरिकी डॉलर इसके जरिये मिलेंगे।

सात और आठ नवंबर को एक ऑनलाइन बिक्री का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 38 पाकिस्‍तानी कलाकारों की करीब 70 कलाकृतियों और तस्‍वीरों को नीलामी के लिए रखा जाएगा। नीलामी का यह कार्यक्रम अपने आप में पहला होगा, जिसमें किसी भारतीय कलाकार की तस्‍वीर को खास तवज्‍जो दिया जा रहा है।

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 10:14

comments powered by Disqus