‘पान सिंह तोमर’ की अदाकारा को धमकी - Zee News हिंदी

‘पान सिंह तोमर’ की अदाकारा को धमकी

मुंबई : हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में एक छोटी भूमिका में नजर आई अदाकारा ममता पटेल ने कथित तौर पर फोन पर धमकी मिलने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

 

ममता के मुताबिक उन्हें फोन पर कहा गया कि यदि उन्होंने इस फिल्म के अभिनेता इरफान खान के खिलाफ बात करना जारी रखा तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में ममता ने एक संक्षिप्त भूमिका निभाई है। फिल्म में उनकी भूमिका काट दिए जाने को लेकर उन्होंने फिल्म निर्माता और इरफान की आलोचना की थी।

 

जुहू पुलिस थाने के एसएसपी अरुण भगत ने कहा, ‘ममता पटेल को धमकी भरा फोन कॉल आने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें कल उस वक्त धमकी दी गई, जब वह उपनगरीय भयंदर स्थित अपने घर में थी।’ पुलिस ने बताया कि ममता के मुताबिक फोन करने वाले ने उन्हें इरफान के खिलाफ अपनी जुबान नहीं खोलने को कहा।

 

पुलिस थाने में एक अधिकारी ने बताया, ‘अदाकारा ने दावा किया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी कि यदि वह इरफान के खिलाफ बयानबाजी जारी रखेंगी, तो उन्हें इसके अंजाम भुगतने होंगे।’ गौरतलब है कि फिल्म में अपनी संक्षिप्त भूमिका को लेकर ममता नाराज थी। उन्होंने इरफान और फिल्म के निर्देशक तिगमांशु धूलिया पर यह कहते हुए आरोप लगाया था कि इन दोनों लोगों ने उन्हें फिल्म में अच्छी भूमिका देने का झूठा वादा किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 18:55

comments powered by Disqus